The Conjuring Last Rites Box Office Day 3: ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ पर भारी पड़ी हॉरर फिल्म, तीन दिन में कमाए 50 करोड़ से ज्यादा

The Conjuring Last Rites

The Conjuring Last Rites

The Conjuring Last Rites Box Office Day 3: हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फ्रेंचाइज़ी की नई फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इसने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को कड़ी टक्कर देते हुए वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया।

ओपनिंग वीकेंड पर धमाकेदार कमाई

5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही 17.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन 17.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रविवार को थोड़ी गिरावट दिखी लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने तीसरे दिन 15.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
तीन दिन में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

अलग-अलग वर्जन का प्रदर्शन

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अंग्रेजी वर्जन ने सबसे ज्यादा 27.55 करोड़ रुपये की कमाई की। हिंदी डब वर्जन से 18.73 करोड़ रुपये और तमिल-तेलुगु वर्जन से करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

भारत में तीसरी सबसे बड़ी हॉरर फिल्म

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भारत में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड हॉरर फिल्म बन गई है। यह अब सिर्फ ‘द कॉन्ज्यूरिंग 2’ (61.80 करोड़ रुपये) और ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ (62.12 करोड़ रुपये) से पीछे है। खास बात यह है कि फिल्म ने यह उपलब्धि सिर्फ ओपनिंग वीकेंड पर ही हासिल कर ली है।

बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

‘लास्ट राइट्स’ ने अपनी मजबूत पकड़ से बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया।

  • बागी 4 ने तीन दिन में 31.25 करोड़ रुपये कमाए।

  • द बंगाल फाइल्स का तीन दिन का कलेक्शन केवल 6.65 करोड़ रुपये रहा।

  • वहीं, रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’ ने 10 दिनों में 46 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसे ‘लास्ट राइट्स’ ने सिर्फ 3 दिन में पीछे छोड़ दिया।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म ने 187 मिलियन डॉलर की शानदार ओपनिंग की है। अमेरिका में फिल्म ने 83 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया, जिसमें शुक्रवार को 34.5 मिलियन और गुरुवार प्रीव्यू से 8.5 मिलियन डॉलर शामिल थे।
विदेशी बाजारों में भी फिल्म ने 50 मिलियन डॉलर के अनुमान से कहीं ज्यादा, कुल 104 मिलियन डॉलर की कमाई की।

यह आंकड़े ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ को न केवल फ्रेंचाइज़ी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बनाते हैं, बल्कि हॉरर फिल्मों की ग्लोबल कैटेगरी में भी टॉप पोजीशन दिलाते हैं।

Youthwings