एयरपोर्ट पर फूलों का गजरा ले जाना पड़ा महंगा, एक्ट्रेस पर लगा ₹1.14 लाख का जुर्माना!

ऑस्ट्रेलिया: सुगंधित चमेली के फूलों से सजी गजरा महिलाओं की पसंद होती है, लेकिन कभी-कभी यही पसंद मुसीबत का कारण भी बन सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ मलयालम फिल्म अभिनेत्री नव्या नायर के साथ, जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर जैव सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते भारी जुर्माना चुकाना पड़ा।

15 सेमी गजरे के लिए 1.14 लाख रुपए की सज़ा

नव्या नायर, जो हाल ही में मेलबर्न में ओणम उत्सव में शामिल होने पहुंची थीं, उनके बालों में सजे मात्र 15 सेंटीमीटर लंबे चमेली के गजरे ने उन्हें महंगा पड़ गया। उन्हें AUD 1,980 यानी लगभग ₹1.14 लाख का जुर्माना भरना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसे बायोसेक्योरिटी एक्ट का उल्लंघन माना।

ऑस्ट्रेलिया के कड़े जैव सुरक्षा नियम

ऑस्ट्रेलिया अपनी जैव विविधता और कृषि को लेकर बेहद सतर्क है। वहां के नियमों के अनुसार, किसी भी ताज़े फूल, पत्तियों या पौधों को लाने से पहले घोषणा करना अनिवार्य है। इन वस्तुओं को जैव सुरक्षा अधिकारी जांचते हैं, ताकि किसी प्रकार की बीमारी या कीट देश में प्रवेश न कर सके।

यदि कोई यात्री ऐसा सामान बिना घोषणा के लाता है, तो उसे AUD 6,600 (₹4 लाख तक) का जुर्माना, आपराधिक कार्यवाही और यहां तक कि वीजा रद्द होने जैसी सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

नव्या नायर ने दी अपनी सफाई

नव्या ने इस घटना को लेकर कहा, “ये गजरा मेरे पापा ने प्यार से दिया था, जिसे मैंने दो हिस्सों में रखा – एक पहना और दूसरा हैंडबैग में रखा। मुझे नहीं मालूम था कि ये प्रतिबंधित वस्तु मानी जाती है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा, “यह एक अनजानी गलती थी, लेकिन कानून की नजर में अज्ञानता कोई बहाना नहीं होता।” उन्हें यह जुर्माना 28 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है।

Youthwings