23 जनवरी को रायपुर में टी-20 मैच: बदली जाएगी स्टेडियम एंट्री व्यवस्था, देरी से आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

रायपुर में टी-20 मैच

रायपुर में टी-20 मैच

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम की एंट्री व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।

गेटों पर एंट्री और एग्जिट का समय होगा तय

दिसंबर में आयोजित वनडे मैच के दौरान हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए क्रिकेट संघ ने फैसला लिया है कि इस बार आधा दर्जन से अधिक एंट्री गेटों पर प्रवेश और बाहर निकलने का समय पहले से निर्धारित किया जाएगा। इसका उद्देश्य भीड़ नियंत्रण और किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचना है।

वनडे मैच में दर्शकों को हुई थी भारी परेशानी

गौरतलब है कि वनडे मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक शाम को स्टेडियम पहुंचे थे। कई स्टैंड की सीटें भरने के बाद एंट्री गेट बंद कर दिए गए, जिससे नाराज दर्शकों ने विरोध किया और कुछ स्थानों पर गेट तोड़कर प्रवेश किया। दर्शकों का आरोप था कि महंगे टिकट खरीदने के बावजूद एंट्री रोकी गई, जिससे नुकसान भी हुआ।

टी-20 मैच में हर गेट पर तैनात रहेंगे क्रिकेट संघ के सदस्य

पिछले मैच में एंट्री व्यवस्था बिगड़ने के पीछे प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के गार्डों की लापरवाही भी सामने आई थी। आरोप है कि बिना टिकट वाले लोगों को भी स्टेडियम में प्रवेश दिया गया। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टी-20 मुकाबले के दौरान हर एंट्री गेट पर अपने सदस्यों की तैनाती का निर्णय लिया है।

read more : ‘धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में पैसा बटोरने आते है, बीजेपी एजेंट हैं’, भूपेश बघेल का तीखा पलटवार, शास्त्रार्थ की दी खुली चुनौती…

तय समय पर नहीं पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि दर्शकों को अपने निर्धारित गेट से तय समय के भीतर ही स्टेडियम में प्रवेश करना होगा। तय समय के बाद पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं दर्शकों की होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार गेट खोलने और बंद करने से व्यवस्था और सुरक्षा दोनों प्रभावित होती हैं।

एंट्री व्यवस्था सुधारने में पुलिस प्रशासन की मदद

स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जा रही है। पुलिस द्वारा स्टेडियम के अंदर और बाहर दर्शकों की आवाजाही, सुरक्षा और संभावित परिस्थितियों को लेकर सुझाव दिए जाएंगे। इन सुझावों के आधार पर क्रिकेट संघ एंट्री व्यवस्था में जरूरी बदलाव करेगा।

वनडे की गलतियों की समीक्षा के बाद नई व्यवस्था

क्रिकेट संघ के अनुसार, दिसंबर में हुए वनडे मैच के दौरान सामने आई समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा की जा रही है। टी-20 मुकाबले के लिए बेहतर और सुव्यवस्थित एंट्री सिस्टम लागू किया जाएगा, ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

read more : भूपेश बघेल के बयान पर अजय चंद्राकर का पलटवार, बोले– संस्कार किस ओर हैं, वाणी खुद बताती है, खड़े हैं कुंभकरण-रावण के साथ…

 

 

Youthwings