Shefali Jariwala Death: हार्ट अटैक या मिर्गी का दौरा? ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत पर सस्पेंस बरकरार

Shefali Jariwala Death

Shefali Jariwala Death

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है। 42 साल की उम्र में इस अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, लेकिन अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उनकी मौत के कारण को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर शेफाली के पति पराग त्यागी और उनकी मां का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल में फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।

मिर्गी से सालों तक जूझती रहीं शेफाली

शेफाली जरीवाला ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में खुलासा किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र में मिर्गी के दौरे पड़ने शुरू हुए थे। उस वक्त वे पढ़ाई में अच्छा करने के दबाव में थीं और उनका मानना था कि तनाव और चिंता मिर्गी के दौरों को ट्रिगर कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि, “मुझे कभी-कभी क्लास में, स्टेज के पीछे, सड़कों पर अचानक दौरे पड़ते थे। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी प्रभावित हुआ और मैं खुद को कमजोर महसूस करने लगी।”

मिर्गी की वजह से नहीं कर पाईं ज्यादा काम

‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातों-रात मशहूर हुईं शेफाली का करियर भी उनकी बीमारी की वजह से बाधित रहा। उन्होंने कहा था, “लोग पूछते थे कि मैं ज़्यादा काम क्यों नहीं करती। अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के चलते मैं ज्यादा काम नहीं कर पाई। मुझे नहीं पता होता था कि अगला दौरा कब पड़ेगा।”

हालांकि, शेफाली ने ये भी बताया था कि वे पिछले 9 वर्षों से मिर्गी के दौरों से पूरी तरह मुक्त थीं और इसका श्रेय उन्होंने अपने मजबूत सपोर्ट सिस्टम को दिया था।

अस्पताल लाए जाने तक हो चुकी थी मौत

शुक्रवार को जब शेफाली को अचानक दिल का दौरा पड़ा, तो पराग त्यागी और उनके परिजन उन्हें मुंबई के एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनकी मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई टीवी सेलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख और संवेदना व्यक्त की है। इनमें मीका सिंह, अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सितारे शामिल हैं।

मौत की वजह पर अब भी सस्पेंस

हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मौत की वजह बताया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर एंगल से जांच कर रही है।

परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन फैन्स और इंडस्ट्री के लोग यह जानने के लिए बेचैन हैं कि आखिर महज 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की असली वजह क्या थी?

फिलहाल सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं।

Youthwings