Raipur Crime News: रायपुर ब्लू वाटर लेक में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र में स्थित ब्लू वाटर लेक से एक गंभीर घटना सामने आई है। झील के पानी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया।
यह मामला माना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया, जबकि सिर अलग था और घटनास्थल के आसपास उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज और गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविक परिस्थितियों का खुलासा हो सकेगा।
