भूस्खलन से जाम हुआ ट्रैक! जगदलपुर-विशाखापत्तनम रेल मार्ग तीसरे दिन भी ठप

जगदलपुर। ओडिशा के कोरापुट जिले में मल्लीगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच हुए भूस्खलन ने किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप कर दी है। बुधवार से ही जगदलपुर से चलने वाली सभी यात्री और मालगाड़ियां प्लेटफॉर्म पर खड़ी हैं।

रेलवे के अनुसार, पहाड़ी से खिसके एक विशाल बोल्डर और मलबा पटरी पर आ गिरा है, जिससे ट्रैक पूरी तरह जाम हो गया है। इस बाधा को हटाने के लिए रेलवे ने 300 से अधिक श्रमिकों और 13 अत्याधुनिक मशीनों को लगाया है। वाल्टेयर मंडल के डीआरएम ललित बोहरा और रायगड़ा मंडल के डीआरएम अमिताभ सिंघल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से मलबा हटाने के काम में बाधा आ रही है और रफ्तार धीमी पड़ी हुई है।

यात्रियों को दी गई सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले हेल्पलाइन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेकर ही यात्रा करें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है, लेकिन रेल सेवा बहाल होने की स्पष्ट समयसीमा बताना संभव नहीं है।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:

  • राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी
  • जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी
  • जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस
  • विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर
  • किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर
  • हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी
  • जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी
  • विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस
  • किरंदुल-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
  • जगदलपुर-पुरी रथयात्रा स्पेशल (अब कोरापुट से रवाना होगी)

पहले भी हुए हैं हादसे:
किरंदुल से विशाखापत्तनम तक फैली यह रेल लाइन पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से होकर गुजरती है, जिससे मानसून में भूस्खलन आम हो जाते हैं।

  • जनवरी 2017: कुनेरू स्टेशन पर हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 39 लोगों की मौत, 50 घायल।
  • अक्टूबर 2017: चिमीड़िपल्ली के पास चट्टान गिरने से ट्रैक बंद रहा।
  • अगस्त 2022: शिखरपाई में बोल्डर गिरने से ट्रेनों की रफ्तार थमी।
  • सितंबर 2023: मनाबर-जरा टी खंड में मलबा आने से 17 दिन तक सेवा बाधित।

1967 में जापानी तकनीक से बनी इस किरंदुल-कटकोल्लूर (KK) लाइन पर अब तक दर्जनों बार भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं। 2 जुलाई 2025 को हुए ताज़ा भूस्खलन के चलते तीसरे दिन भी मार्ग बंद है और सेवा बहाली की कोई निश्चित तारीख नहीं दी गई है।

Youthwings