Jyoti Singh Prashant Kishor Meeting: जनसुराज से जुड़ेंगी ज्योति सिंह? प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान

Jyoti Singh Prashant Kishor Meeting

Jyoti Singh Prashant Kishor Meeting

पटना। Jyoti Singh Prashant Kishor Meeting: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से मुलाकात की, जिसके बाद उनके राजनीति में उतरने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि खुद ज्योति सिंह ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि वे राजनीति नहीं, बल्कि न्याय की तलाश में प्रशांत किशोर से मिलने गई थीं।

“मैं टिकट लेने नहीं, न्याय मांगने आई हूं” – ज्योति सिंह

प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं। मैं यह सुनिश्चित करने आई हूं कि किसी दूसरी महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े। मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए मैं प्रशांत भैया से मिलने आई हूं।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव या टिकट को लेकर कोई चर्चा हुई? तो ज्योति सिंह ने साफ कहा, “चुनाव या टिकट की कोई बात नहीं हुई। मैं सिर्फ महिलाओं के हक और न्याय के लिए यहां आई हूं।”

“बिहार की महिला के तौर पर आईं ज्योति” – प्रशांत किशोर

जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने भी ज्योति सिंह से मुलाकात के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा, “ज्योति सिंह बिहार की एक महिला के तौर पर आई थीं। उन्होंने हमसे किसी चुनाव या टिकट की बात नहीं की। वे सिर्फ यह चाहती हैं कि जो अन्याय उनके साथ हुआ, वह किसी और महिला के साथ न दोहराया जाए। उन्होंने जनसुराज से मदद की अपील की है।”

PK ने आगे कहा, “जनसुराज किसी के पारिवारिक मामले में दखल नहीं देता, लेकिन सुरक्षा और न्याय से जुड़े मामलों में हम हमेशा जनता के साथ खड़े हैं।”

“पवन सिंह हमारे मित्र हैं” – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने पवन सिंह को लेकर कहा, “पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं। यह उनका पारिवारिक मामला है, इसमें हमें कुछ कहने का अधिकार नहीं है। लेकिन एक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत मैंने ज्योति सिंह से मुलाकात की और उनकी बात सुनी। अगर बिहार की कोई भी महिला या व्यक्ति समझता है कि जनसुराज से बात करने पर उसे मदद मिल सकती है, तो हम हमेशा उसके लिए तैयार हैं।”

राजनीतिक हलकों में बढ़ी चर्चाएं

इस मुलाकात के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि क्या ज्योति सिंह राजनीति में कदम रख सकती हैं? हालांकि फिलहाल उन्होंने किसी भी राजनीतिक योजना से इनकार किया है। लेकिन यह मुलाकात इस बात का संकेत जरूर देती है कि वे सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

Youthwings