नशे में धुत शिक्षक की स्कूल में बेशर्मी, बच्चों के सामने शर्ट उतारकर बैठा, वीडियो वायरल, निलंबन की कार्रवाई
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर क्लासरूम पहुंच गया और बच्चों व महिला शिक्षकों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गया। इस अमर्यादापूर्ण व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद अभिभावकों, ग्रामीणों और शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया।
क्या हुआ था ?
घटना 14 अक्टूबर को मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन स्थित प्राथमिक स्कूल में घटी। स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप दोपहर करीब 1 बजे शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। नशे की हालत में उन्होंने पहले सहकर्मी शिक्षकों, खासकर महिला शिक्षिकाओं से गाली-गलौज की और अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद क्लासरूम में बच्चों की मौजूदगी में उन्होंने अपनी शर्ट उतार फेंकी और कुर्सी पर धम्म से बैठ गए। वीडियो में शिक्षक की जुबान लड़खड़ाती नजर आ रही है, जबकि बच्चे और शिक्षिकाएं असहज व डरी हुई दिख रही हैं।
यह वीडियो किसी सहकर्मी या ग्रामीण ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक का नशाग्रस्त चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जो शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली इस घटना की पोल खोल रहा है।
ग्रामीणों व अभिभावकों का गुस्सा
स्कूल के आसपास के ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप आदतन शराबी हैं। वे रोजाना नशे में स्कूल आते हैं, जहां बच्चों को अनावश्यक डांटते-फटकारते और कभी-कभी मारपीट भी करते हैं। महिला शिक्षिकाओं के साथ भी उनकी बदसलूकी की कई शिकायतें पहले से ही शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी थीं। एक अभिभावक ने कहा, “ऐसा शिक्षक बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहा है। विभाग को पहले ही कार्रवाई कर लेनी चाहिए थी।” ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
शिक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
मस्तूरी ब्लॉक में बढ़ रही अनियमितताएं
यह घटना मस्तूरी ब्लॉक में शिक्षकों की अनियमितताओं की एक कड़ी है। हाल ही में ही एक अन्य स्कूल में शराब के नशे में शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन हुआ था। इसके अलावा, छात्राओं के बीयर पार्टी का वीडियो और छेड़छाड़ के मामले भी सामने आ चुके हैं।
