Chhattisgarh Morning News: सीएम साय की कैबिनेट बैठक आज, रेत खदानों की ई-नीलामी शुरू, विजय जांगिड़ और उमंग सिंघार का छत्तीसगढ़ दौरा

Chhattisgarh Morning News

Chhattisgarh Morning News

Chhattisgarh Morning News: कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राज्य मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इसके बाद वे दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे और शाम 5:25 बजे निवास लौटेंगे।

रेत खदानों की ई-नीलामी आज से शुरू

प्रदेश में आज से रेत घाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहले चरण में 150 रेत घाटों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए जिला-वार एनआईटी (Notice Invite Tender) जारी की जा रही है।
ई-नीलामी से पहले नवा रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में खनिज विभाग और एमएसटीसी के अधिकारियों द्वारा बोलीकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

खनिज विभाग के ओएसडी महेश बाबू ने बताया कि सभी इच्छुक बोलीकर्ताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नियम, शर्तें और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि एनजीटी के नियमों के तहत 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन पर रोक लगाई जाती है। ऐसे में 15 अक्टूबर के बाद नई व्यवस्था के तहत रेत घाटों का संचालन शुरू होने की संभावना है।

कांग्रेस रायपुर ग्रामीण में नए जिला अध्यक्ष का चयन आज

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान जारी है। इसी क्रम में आज रायपुर ग्रामीण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे करेंगे। बैठक के बाद तैयार पैनल 20 अक्टूबर तक एआईसीसी को भेजा जाएगा।

एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का छत्तीसगढ़ दौरा

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे बिलासपुर जिले के कोटा में संगठन सृजन अभियान को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे। इसके अलावा वे सकरी, तखतपुर और ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दिनभर के दौरे के बाद वे बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

PCC सह प्रभारी विजय जांगिड़ का छत्तीसगढ़ दौरा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे बलौदाबाजार जिले के सिमगा में “वोट चोर गद्दी छोड़” प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके बाद बिलासपुर जिले के तिफरा में आयोजित इसी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के कार्यक्रम

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मंत्रालय की कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले वे हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। बैठक के बाद वे सिमगा थाना में सिटी सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन करेंगे और भाटापारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। रात में वे नवा रायपुर निवास लौटेंगे।

रायपुर में आज के प्रमुख कार्यक्रम

  • गुरु प्रसादी महोत्सव
    स्थान: द फूड कल्चर कैफे, फाफाडीह
    समय: सुबह 12 बजे से

  • जागरूकता रैली
    संस्थान: ग्रीन आर्मी व ज्ञानाश्रय स्कूल
    स्थान: समता कॉलोनी
    समय: सुबह 9:30 बजे से

  • वर्सी महोत्सव
    स्थान: समता कॉलोनी गार्डन
    समय: दोपहर 12 बजे से

Youthwings