Raipur Airport: इंडिगो फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, कैंसर पीड़ित युवक की मौत

Raipur Airport

Raipur Airport

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शनिवार को एक इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में सवार एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद यह कदम उठाया गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ब्लड कैंसर से पीड़ित था गौतम:

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी गौतम बावरी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 24 से 25 साल थी। जानकारी के अनुसार, वह ब्लड कैंसर से पीड़ित था और इलाज के लिए दुर्गापुर से मुंबई जा रहा था। सफर के दौरान उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद पायलट ने विमान को रायपुर में आपात रूप से उतारने का निर्णय लिया।

माना सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित :

रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के तुरंत बाद युवक को एंबुलेंस के जरिए माना सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Youthwings