Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक आज, गाय को ‘राजमाता’ घोषित करने पर हो सकता है बड़ा फैसला
Sai Cabinet Meeting
रायपुर। Chhattisgarh Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई नीतिगत और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और निर्णय होने की संभावना है।
गाय को मिलेगी ‘राजमाता’ की उपाधि?
कैबिनेट बैठक का सबसे अहम एजेंडा गाय को छत्तीसगढ़ की ‘राजमाता’ घोषित करने से जुड़ा है। मुख्यमंत्री साय पहले ही इस दिशा में कदम बढ़ाने के संकेत दे चुके हैं।
प्रदेश के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा दिया जाए। हालांकि अब तक किसी भी सरकार ने इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया था, लेकिन साय सरकार इस विषय पर निर्णायक कदम उठा सकती है।
धीरेंद्र शास्त्री की मांग के बाद तेज हुई चर्चा
राजधानी रायपुर में हाल ही में आयोजित पांच दिवसीय रामकथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से यह मांग रखी थी कि गाय को छत्तीसगढ़ की राजमाता घोषित किया जाए।
इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। आज की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
धान खरीदी और स्वास्थ्य विभाग के मुद्दे भी एजेंडे में
कैबिनेट बैठक में गाय को राजमाता घोषित करने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। इनमें राज्योत्सव 2025 की तैयारियां, धान खरीदी नीति, और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे प्रमुख हैं।
संभावना है कि बैठक के बाद कई प्रशासनिक निर्णयों की आधिकारिक घोषणा की जाए।
