Chhattisgarh Morning News: अटल जयंती पर छत्तीसगढ़ में सियासी-सांस्कृतिक हलचल, 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण, CM साय का व्यस्त कार्यक्रम
Chhattisgarh Morning News
Chhattisgarh Morning News: छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीति, संस्कृति और खेल गतिविधियों के लिहाज से बेहद अहम है। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पूरे प्रदेश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश के 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण किया जा रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सांसद खेल महोत्सव का समापन, सांस्कृतिक आयोजन और राजनीतिक बयानबाजी ने माहौल को और गरमा दिया है।
115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण, राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर में
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगरीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश के 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण किया जा रहा है। रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव मौजूद रहेंगे। इस दौरान 114 नगरीय निकाय वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
दोपहर 12.30 बजे अटल एक्सप्रेस-वे पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, साथ ही फुंडहर चौक स्थित अटल परिसर का भी लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। वे सुबह 10.45 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचकर सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद दोपहर 12.30 बजे फुंडहर चौक स्थित अटल एक्सप्रेस-वे पहुंचकर 100 नव निर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1.45 बजे मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय जाकर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
धर्मांतरण के खिलाफ बंद और तोड़फोड़ पर सियासत तेज
क्रिसमस से एक दिन पहले धर्मांतरण के विरोध में हुए छत्तीसगढ़ बंद को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह बंद पूरी तरह प्रायोजित था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में मॉल में घुसकर तोड़फोड़ की गई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार धर्मांतरण के मुद्दे पर टकराव को रोकने के बजाय राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है।
सांसद खेल महोत्सव का आज समापन, पीएम मोदी होंगे वर्चुअली शामिल
आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सांसद खेल महोत्सव का समापन होगा। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ को हार
विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ को गोवा के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जयपुर में खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए। जवाब में गोवा की टीम ने स्नेहल कौथांकर के नाबाद 107 रन की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। स्नेहल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राजधानी रायपुर में आज के प्रमुख आयोजन
अटल जयंती के अवसर पर रायपुर में कई सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारत हूँ फाउंडेशन द्वारा अवंती विहार स्थित अटल चौक में कवि सम्मेलन और संगोष्ठी होगी। वृंदावन हॉल में शास्त्रीय संगीत सम्मेलन, इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में जीवन प्रबंधन शिविर, बोरियाखुर्द में कलार समाज सम्मेलन और फाफाडीह स्थित कुंथुनाथ जिनालय में धार्मिक आयोजन भी होंगे।
