ऑपरेशन सिंदूर पर भूपेश बघेल के सवालों के जवाब में बीजेपी का पोस्टर वार, कहा- ‘सेना पर सवाल उठाने की जिम्मेदारी अब बघेल के पास’

रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक कार्टून पोस्टर जारी कर भूपेश बघेल पर तंज कसा। पोस्टर के जरिए भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की तरह अब भूपेश बघेल भी सेना की उपलब्धियों पर सवाल उठाने लगे हैं।
भूपेश बघेल ने उठाए थे गंभीर सवाल
गौरतलब है कि 12 मई को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भूपेश बघेल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से कई स्पष्टीकरण मांगे थे। उन्होंने कहा था कि यदि पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए, तो फिर यह ऑपरेशन सफल कैसे माना जा रहा है? इसके साथ ही उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने और अमेरिका द्वारा घोषित अचानक सीजफायर पर भी केंद्र सरकार की नीति को कठघरे में खड़ा किया था।
भाजपा का पलटवार – सेना का अपमान
कांग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि यह साफ नजर आ रहा है कि सेना की उपलब्धियों को लगातार कम करके दिखाया जा रहा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बाद अब भूपेश बघेल को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर सवाल उठाएं और देश को गुमराह करें।
लगता है कि राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार भूपेश बघेल को मिला है। pic.twitter.com/v4fVtGXHP3
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 14, 2025