33 डिसमिल जमीन के लिए देवर ने भाभी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, LIVE वीडियो आया सामने

जांजगीर-चांपा : जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सिर्फ 33 डिसमिल जमीन के विवाद में एक देवर ने अपनी ही भाभी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो लोगों को सिहरने पर मजबूर कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम हितेंद्र तरुण है, जिसने 16 जुलाई की रात 11 बजे अपनी भाभी अनीता सूर्यवंशी पर हमला कर दिया। महिला को गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल वह बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जमीन विवाद से उपजा खूनी हमला
परिवार के बीच बीते 15 दिनों से 33 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी हितेंद्र अपने बड़े भाई गिरधर सूर्यवंशी से यह जमीन 8 लाख रुपये में खरीदना चाहता था, जबकि उसकी बाजार कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है। इसी कारण भाई ने जमीन किसी और को बेच दी, जिससे हितेंद्र बौखला गया।
महिला के सिर पर किया वार
गुरुवार की रात जब घर का दरवाज़ा खटखटाकर हितेंद्र अंदर घुसा, तो वह कुल्हाड़ी लेकर आया था। बहस के दौरान उसने भाभी अनीता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। गिरधर सूर्यवंशी के मुताबिक, हितेंद्र नशे की हालत में था और उसके बाद उसने गिरधर पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले।
LIVE वीडियो की कहानी
भाई गिरधर सूर्यवंशी ने बताया कि हितेंद्र लगातार धमकी दे रहा था, इसी डर से उन्होंने पहले से मोबाइल कैमरा ऑन करके रख दिया था। इसी कैमरे में हमला LIVE रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पुलिस के पास बतौर सबूत मौजूद है।