Tu Meri Main Tera Box Office Collection: ‘तू मेरी मैं तेरा’ की फीकी शुरुआत, 10 करोड़ भी नहीं छू पाई

Tu Meri Main Tera Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई। नेशनल हॉलीडे का फायदा उठाने में फिल्म पूरी तरह नाकाम रही और पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।

कार्तिक आर्यन लगभग दो साल बाद एक हल्की-फुल्की लव स्टोरी लेकर बड़े पर्दे पर लौटे थे, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स फीका रहा। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को थिएटर्स में शुरुआत से ही संघर्ष करते देखा गया।

फिल्म को मिले मिक्स्ड रिव्यू और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ ने इसकी कमाई पर सीधा असर डाला। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 7 से 8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। तुलना करें तो कार्तिक की पिछली फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ ने पहले दिन ही 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

इस बीच रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ कार्तिक की फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी। तीन हफ्ते पहले रिलीज होने के बावजूद ‘धुरंधर’ की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूत है। क्रिसमस के दिन ‘धुरंधर’ ने करीब 28.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो ‘तू मेरी मैं तेरा’ की ओपनिंग से तीन गुना से भी ज्यादा है।

लॉकडाउन के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘चंदू चैंपियन’ जैसी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं। केवल ‘भूलभुलैया’ फ्रेंचाइज़ी ने ही उन्हें बड़ी सफलता दिलाई है।

करीब 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा’ के लिए कमजोर शुरुआत चिंता का विषय है। वर्ड ऑफ माउथ में मजबूती न होने के कारण वीकेंड पर बड़ी छलांग की संभावना भी कम नजर आ रही है। अनुमान है कि फिल्म का पहला वीकेंड कलेक्शन 40 करोड़ रुपये से नीचे रह सकता है, जिससे फिल्म का आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।

Youthwings