CG Transfer News: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा फेरबदल, 13 जनपद पंचायतों के CEO सहित 44 अधिकारियों का तबादला

CG Transfer News

CG Transfer News

रायपुर। CG Transfer News: छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। राज्य सरकार ने एक ही आदेश में कुल 44 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें 13 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), 14 विकास विस्तार अधिकारी, 3 संयुक्त आयुक्त, 6 सहायक परियोजना अधिकारी और 8 सहायक विकास विस्तार अधिकारी शामिल हैं।

13 जनपद पंचायतों के CEO बदले गए

जारी आदेश के अनुसार, राज्य के कई जिलों में कार्यरत जनपद पंचायत CEO के तबादले किए गए हैं। विभाग ने जिन अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं, उन्हें नई पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन तबादलों के बाद संबंधित जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का नया बंटवारा भी किया गया है।

कुल 44 अधिकारी हुए इधर से उधर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के इस आदेश में कुल 44 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। यह फेरबदल राज्य में लंबे समय से प्रतीक्षित माना जा रहा था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक तबादले हो सकते हैं।

Youthwings