Bihar SIR : संसद में विपक्ष की नारेबाजी.. स्पीकर बोले- तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा “ये आपके संस्कार नहीं”

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 2.93 करोड़ मतदाताओं की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के तहत सत्यापन की घोषणा के बाद से देश की राजनीति में उबाल आ गया है। संसद के मानसून सत्र में गुरुवार को विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर जोरदार विरोध जताया। लोकसभा में हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही महज 6 मिनट में स्थगित करनी पड़ी।

क्या है पूरा मामला?
चुनाव आयोग ने 24 जून 2025 को SIR प्रक्रिया की घोषणा की थी, जिसके तहत 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक बिहार के 2.93 करोड़ मतदाताओं का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना और अवैध नामों—जैसे मृत व्यक्ति, विदेशी नागरिक या स्थानांतरित मतदाताओं—को हटाना है।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं का सत्यापन वर्ष 2003 की SIR प्रक्रिया के तहत पहले ही हो चुका है, उन्हें दोबारा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। इससे लगभग 4.96 करोड़ वोटर्स इस प्रक्रिया से बाहर रहेंगे।

कुल मतदाता:
बिहार में कुल 7.80 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से:

  • 4.96 करोड़ का सत्यापन पहले ही हो चुका है।
  • 2.93 करोड़ को नए वेरिफिकेशन प्रोसेस में शामिल किया गया है।

संसद में विपक्ष का विरोध, स्पीकर का सख्त रुख
गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस समेत कई विपक्षी सांसदों ने पोस्टर लेकर वेल में प्रदर्शन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चेतावनी दी, “तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा। यह आपके संस्कार नहीं हैं।” इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर हंगामा हुआ, जिसके चलते वहां की कार्यवाही करीब डेढ़ घंटे बाद स्थगित कर दी गई।

सड़क पर भी कांग्रेस का विरोध, सोनिया और प्रियंका गांधी शामिल
संसद भवन के बाहर मकर द्वार पर कांग्रेस ने तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया। इसमें सोनिया गांधी भी शामिल हुईं, जबकि प्रियंका गांधी ने “लोकतंत्र खतरे में है” लिखी तख्ती लहराई।

भाजपा का पलटवार
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस सदन को चलने नहीं दे रही। बाहर आकर कहती है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा, लेकिन चर्चा में भाग भी नहीं लेती।”

राहुल गांधी का चुनाव आयोग को अल्टीमेटम
राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा, “अगर चुनाव आयोग को लगता है कि वो इस मामले से बच निकलेगा, तो वो गलत है। हम पीछे नहीं हटेंगे, हम चुनाव आयोग के पीछे पड़ जाएंगे।”

Youthwings