शूटिंग में छत्तीसगढ़ का 25 साल का इंतजार खत्म, प्रांजु सोमानी ने दिलाए 2 गोल्ड सहित 4 पदक
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप
रायपुर: भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। राज्य की प्रतिभाशाली निशानेबाज प्रांजु सोमानी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किए। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ शूटिंग इतिहास में पहली बार दर्ज हुई है।
25 वर्षों बाद शूटिंग में मिला पदक
नेशनल स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में बीते 25 सालों से छत्तीसगढ़ को कोई पदक नहीं मिल पाया था। प्रांजु सोमानी ने इस लंबे अंतराल को समाप्त करते हुए राज्य को नई पहचान दिलाई और शूटिंग खेल में छत्तीसगढ़ की वापसी कराई।
चार वर्गों में शानदार प्रदर्शन
प्रांजु ने अलग-अलग कैटेगरी में शानदार निशानेबाजी करते हुए पदक हासिल किए—
10 मीटर एयर राइफल (सिविलियन सीनियर) – गोल्ड
10 मीटर एयर राइफल (जूनियर वर्ग) – गोल्ड
सब-युथ कैटेगरी – सिल्वर
10 मीटर एयर राइफल (सीनियर कैटेगरी) – ब्रॉन्ज
इन पदकों के साथ प्रांजु देश की उभरती शूटिंग प्रतिभाओं में शामिल हो गई हैं।
नेशनल रिकॉर्ड बनाकर बढ़ाया मान
प्रांजु सोमानी ने 632.5 स्कोर हासिल कर सिविलियन कैटेगरी में नया नेशनल रिकॉर्ड भी स्थापित किया। उनका यह प्रदर्शन आने वाले समय में भारतीय शूटिंग के इतिहास में यादगार माना जाएगा।
कोचिंग और परिवार का रहा अहम योगदान
प्रांजु सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग अकादमी में अभ्यास करती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच गोपाल दुबे को दिया। कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास उनकी इस उपलब्धि की बड़ी वजह रही।
