सतनामी समाज ने थाने का किया घेराव: शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार पर प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग
महासमुंद। सतनामी समाज ने नाराजगी जताते हुए अजाक थाना का घेराव किया। मामला शासकीय हायर सेकेंडरी नरतोरा के प्रभारी प्राचार्य द्वारा सतनामी समाज की एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार का है। इसके विरोध में समाज के लोगों ने प्रभारी प्राचार्य की गिरफ्तारी और निलंबन की सख्त मांग की है।
सैकड़ों की संख्या में सतनामी समाज के लोग अजाक थाना पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया।
