रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय से चोरी, PCC चीफ दीपक बैज का iPhone 15 Pro गायब

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति के केंद्र बिंदु राजीव भवन, जो कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय है, अब चोरों से भी महफूज नहीं रह गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone 15 Pro आज रहस्यमयी तरीके से बैठक के दौरान गायब हो गया, जिससे कांग्रेस संगठन में हड़कंप मच गया है।
कांग्रेस मुख्यालय से चोरी, टारगेट बने PCC चीफ
राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में स्थित राजीव भवन में इन दिनों चहल-पहल ज्यादा है क्योंकि 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। वे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले ‘किसान, जवान, संविधान’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं की लगातार बैठकें चल रही हैं।
इसी सिलसिले में आज कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज NSUI की कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के बाद जब वे मीडिया से बातचीत कर वापस हॉल में पहुंचे, तब तक उनका मोबाइल फोन गायब हो चुका था।
बैठक में विधायक और महापौर भी थे मौजूद
मौके पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, जब चोरी हुई उस वक्त हॉल में कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। दीपक बैज के पास ही बैठे थे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व रायपुर महापौर एजाज ढेबर। इसी दौरान दीपक बैज का नया और महंगा स्मार्टफोन – iPhone 15 Pro – अचानक गायब हो गया।
दीपक बैज के निज सहायक राम साहू ने मीडिया को बताया कि फोन को उन्होंने हॉल में टेबल पर रखा था, लेकिन जब वापस लौटे तो वहां से फोन गायब था। तुरंत फोन को कॉल किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा।
पुलिस को नहीं दी गई अब तक शिकायत
हालांकि इस घटना ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यह देखना बाकी है कि इस हाई प्रोफाइल चोरी की घटना में कांग्रेस पार्टी कोई औपचारिक जांच कराती है या नहीं।