वाराणसी में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, 600 से ज्यादा पाक नंबरों से था संपर्क

उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने गुरुवार को वाराणसी से एक पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है। वह वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा इलाके में रह रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तुफैल पिछले चार महीनों से पाकिस्तान की सेना के एक अधिकारी की पत्नी के संपर्क में था।

भारत विरोधी गतिविधियों में था शामिल:

तुफैल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा हुआ है और उसके प्रमुख मौलाना शाद रिजवी के भड़काऊ वीडियो भारत में व्हाट्सऐप ग्रुप्स में शेयर करता था। वह गजवा-ए-हिंद, शरीयत लागू करने और बाबरी मस्जिद का बदला लेने जैसे उकसाऊ संदेश भी फैलाता था।

गोपनीय जानकारी भेजने का आरोप:

जांच में यह भी सामने आया है कि तुफैल ने वाराणसी के कुछ संवेदनशील दस्तावेज और भारतीय ऐतिहासिक स्मारकों की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थीं। यह जानकारी वह सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के जरिए साझा करता था।

600 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत:

एटीएस ने बताया कि तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के संपर्क में था। वह फेसबुक पर नफीसा नाम की एक महिला से भी बात करता था, जिसका पति पाकिस्तान की सेना में है और जो फैसलाबाद की रहने वाली है।

गिरफ्तारी और जांच:

तुफैल के खिलाफ एफआईआर लखनऊ में दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसे वाराणसी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसे पहले आदमपुर थाने लाया गया और फिर लखनऊ भेजा गया, जहां उससे एटीएस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।

Youthwings