Bangladesh Political Crisis: इस्तीफे की कगार पर मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश में फिर सियासी भूचाल के आसार!

Bangladesh Political Crisis

Bangladesh Political Crisis

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश एक बार फिर बड़े राजनीतिक संकट की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार की कमान संभालने वाले मोहम्मद यूनुस अब खुद चौतरफा दबाव में हैं। बढ़ते विरोध प्रदर्शनों, सेना की सख्त चेतावनी और विपक्ष की तीखी आलोचनाओं के बीच यूनुस ने आखिरकार इस्तीफे की बात कह दी है। उन्होंने कहा है—”मैं खुद को बंधक जैसा महसूस कर रहा हूं…” इस बयान के बाद बांग्लादेश में एक और सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं।

एडवाइजरी काउंसिल में छलका यूनुस का दर्द

ढाका में हाल ही में हुई एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में मोहम्मद यूनुस ने मौजूदा हालात पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह इस तरह के दबाव में अब और काम नहीं कर सकते। छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यूनुस ने इस्तीफे का मन बना लिया है और खुद को सरकार के भीतर बंधक जैसा महसूस कर रहे हैं।

सेना से मिली कड़ी चेतावनी

बांग्लादेश की सेना ने यूनुस सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि दिसंबर तक आम चुनाव कराए जाएं, नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे। इसी बीच यह खबर भी सामने आई है कि यूनुस सरकार ने अमेरिका के साथ म्यांमार सीमा पर “मानवीय गलियारा” (ह्यूमैनिटेरियन कॉरिडोर) को लेकर कोई गुप्त समझौता किया है, जिससे सेना और सरकार के रिश्तों में और तनाव बढ़ गया है।

सड़क पर उतरे छात्र और विपक्ष

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं। छात्र संगठन और विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि सरकार में शामिल विवादित चेहरों, जैसे महफूज आसिफ और खलीलुर्रहमान, को बाहर किया जाए और जल्द से जल्द पारदर्शी चुनाव कराए जाएं। इन प्रदर्शनों के बीच यूनुस सरकार की साख तेजी से गिर रही है।

पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद आई थी यूनुस सरकार

गौरतलब है कि अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अब वही यूनुस खुद कह रहे हैं कि मौजूदा परिस्थितियों में शासन चलाना उनके लिए संभव नहीं है।

सत्ता परिवर्तन की उलटी गिनती शुरू?

यूनुस के इस्तीफे की संभावना और राजनीतिक अस्थिरता के संकेत यह इशारा कर रहे हैं कि बांग्लादेश एक और बड़े सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है। क्या मोहम्मद यूनुस सच में इस्तीफा देंगे? क्या सेना दोबारा सत्ता में हस्तक्षेप करेगी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे, लेकिन इतना तय है कि बांग्लादेश की सियासत इस वक्त बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच चुकी है।

Youthwings