New Rules 1 June 2025: 1 जून से बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम, LPG से लेकर आधार और UPI तक, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

New Rules 1 June 2025

New Rules 1 June 2025

New Rules 1 June 2025: जून की पहली तारीख से कई ऐसे नियम लागू होने जा रहे हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव से लेकर PF निकालने के नए तरीके, आधार अपडेट की सुविधा में बदलाव, UPI और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं। अगर आप इन बदलावों की जानकारी नहीं रखते, तो आपको नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं 1 जून 2025 से क्या-क्या बदलने जा रहा है।

1. EPFO 3.0 का रोलआउट

सरकार जून में ईपीएफओ का नया वर्जन EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रही है। इसके जरिए पीएफ क्लेम करना बेहद आसान हो जाएगा। खास बात यह है कि अब यूजर्स ATM और UPI से भी पीएफ की निकासी कर पाएंगे। देश के करीब 9 करोड़ पीएफ खाताधारकों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।

2. Aadhaar अपडेट की मुफ्त सुविधा खत्म

UIDAI की ओर से आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 जून 2025 है। इसके बाद अगर आप अपने आधार में किसी भी तरह का अपडेट कराना चाहेंगे, तो इसके लिए आपको 50 रुपये शुल्क देना होगा। ऐसे में अगर आपने अब तक फ्री अपडेट नहीं कराया है, तो जल्दी करें।

3. क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम (Kotak Mahindra)

1 जून से कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है।

  • अगर Auto Debit Transaction फेल होता है, तो 2% बाउंस चार्ज देना होगा। ये चार्ज कम से कम 450 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपये हो सकता है।

  • इसके साथ ही कई कार्ड्स पर मंथली फाइनेंस चार्ज को भी 3.5% से बढ़ाकर 3.75% किया जा सकता है, जो सालाना 45% हो जाएगा।

4. CNG, PNG और ATF की कीमतें बदल सकती हैं

हर महीने की पहली तारीख को CNG, PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों की समीक्षा की जाती है। मई में इनकी कीमतों में कटौती की गई थी। अब जून में भी इसमें बदलाव की संभावना है, जो हवाई यात्रा से लेकर ट्रांसपोर्ट सेक्टर तक को प्रभावित कर सकता है।

5. LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव संभव

1 जून को 14 किलो घरेलू और 19 किलो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। मई में जहां घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रहे, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की कटौती की गई थी। अब देखना है कि जून में रेट बढ़ते हैं या फिर राहत मिलती है।

6. FD की ब्याज दरों में बदलाव

जून महीने में बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और लोन की ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के संकेत के बाद कुछ बैंकों ने पहले ही ब्याज दरों में बदलाव शुरू कर दिए हैं। उदाहरण के तौर पर सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD पर ब्याज 8.6% से घटाकर 8% कर दिया है।

7. म्यूचुअल फंड में नया कट-ऑफ टाइम

SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है, जो 1 जून से प्रभावी होगा।

  • ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कट-ऑफ टाइम 3 PM

  • ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कट-ऑफ टाइम 7 PM
    इनके बाद आने वाले ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे।

8. UPI ट्रांजैक्शन में बदलाव

NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI ट्रांजैक्शन को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नया नियम लागू किया है।
अब UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ असली रिसीवर का बैंकिंग नाम (Ultimate Beneficiary) ही दिखेगा। कोई भी एडिटेड नाम या QR कोड का नाम नहीं दिखाई देगा। यह नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स पर लागू कर दिया जाएगा।

1 जून 2025 से लागू हो रहे ये बदलाव आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग और रोजमर्रा के खर्चों को सीधे प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए समय रहते इन नियमों की जानकारी लें और अपने बैंकिंग, इंवेस्टमेंट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपडेट से जुड़े फैसले सोच-समझकर करें।

Youthwings