New Flight Delhi-Raipur-Delhi: दिल्ली-रायपुर के बीच इंडिगो की नई उड़ान, 26 अक्टूबर से होगी शुरू

New Flight Delhi-Raipur-Delhi

New Flight Delhi-Raipur-Delhi

रायपुर। New Flight Delhi-Raipur-Delhi: राजधानी रायपुर और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इंडिगो एयरलाइंस ने दोनों शहरों के बीच नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा 26 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक यह अतिरिक्त फ्लाइट खास तौर पर त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू की जा रही है। इंडिगो की नई फ्लाइट संख्या 6E2120 सुबह 10:15 बजे दिल्ली (DEL) से रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे रायपुर (RPR) पहुंचेगी। वापसी में 6E6640 दोपहर 12:45 बजे रायपुर से उड़ान भरेगी और दोपहर 2:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

यह अतिरिक्त उड़ान रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से संचालित होगी। एयरलाइन सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट की टिकट बुकिंग की सुविधा पहले ही शुरू कर दी गई है और यात्रियों को समय से टिकट बुक करने की सलाह दी जा रही है।

इस कदम से दिल्ली और रायपुर के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और त्योहारों के दौरान यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

Youthwings