बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जानिए तारीखों से पहले CEC के बड़े ऐलान और 17 नए बदलाव, 14 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट…
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नए जुड़े हैं, उन्हें नए वोटर कार्ड मिलेंगे। पहले वोटर कार्ड मिलने में महीनों लग जाते थे। लेकिन अब 15 दिन के भीतर मिलेगा।
बिहार चुनाव में 17 नए बदलाव लागू होंगे- CEC
सीईसी ने कहा कि बिहार चुनाव में 17 नए बदलाव किए जा रहा है। जो एक ऐतिहासिक कदम है। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग इंतजाम किए गए हैं।
बिहार चुनाव में 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे- CEC
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि 14 लाख वोटर पहली बार बिहार चुनाव में वोट डालेंगे।
चुनाव आयोग ने 2 दिन बिहार का दौरा किया- CEC
सीईसी ने बताया कि हाल ही में चुनाव आयोग की टीम ने 2 दिन बिहार का दौरा किया। और चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों और डीएम, एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों से मिले।
30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी हुई- CEC
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि एक अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी। जिसके बाद दावा और आपत्ति के लिए एक महीने का वक्त दिया। 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी गई।
मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जा सकेंगे मतदाता-CEC
सीईसी ने बताया कि मतदाता अब मतदान केंद्र पर अपना मोबाइल ले जा सकेंगे। मतदान कक्ष के ठीक बाहर तक मतदाता मोबाइल ले जा सकते हैं। हर बूथ पर मोबाइल जमा कराने की सुविधा होगी। मतदान कक्ष में प्रवेश करने से पहले उन्हें मोबाइल छोड़ देना होगा। वोट डालकर निकलने के बाद वे मोबाइल वापस ले लेंगे।
बीएलओ से बात कर सकेंगे मतदाता- CEC
सीईसी ने बताया कि अगर कोई भी मतदाता ईसीआई नेट ऐप को डाउनलोड करता है। तो वो अपने बीएलओ से बात कर सकता है।
बिहार में कितने वोटर्स
बिहार में 3.92 करोड़ पुरुष मतदाता
बिहार में 3.40 करोड़ महिला वोटर
बिहार में 14 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स
14 हजार वोटर्स 100 साल से ऊपर के हैं
हर बूथ पर वेब कास्टिंग होगी
हर केंद्र पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे
दिव्यांगों को फॉर्म 20 के जरिए होम वोटिंग की सुविधा
बिहार चुनाव के लिए 90,412 पोलिंग स्टेशन
पोलिंग रूम के बाहर मोबाइल सेंटर होगा
पोलिंग सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं
SIR के 15 दिनों के अंदर वोटर कार्ड मिले.
चुनाव आयोग के 40 ऐप्स
नई एंट्री, नए पते को वोटर्स को नई कार्ड
ECINET में सभी 40 ऐप्स एक ही जगह
ECINET पर चुनाव की सभी जानकारी होगी
EVM में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी
सीरियल नंबर भी अब ज्यादा स्पष्ट होगा
EVM के लास्ट दो राउंड से पहले पोस्टल बैलट की गिनती अनिवार्य होगा
बिहार चुनाव में वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950
ECINET के जरिए BLO से बात कर सकते हैं
बिहार चुनाव में काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था की गई है। कई बार मॉक पोल के बाद डेटा डिलीट करना प्रिसाइडिंग ऑफिसर भूल जाते हैं। ऐसे में मिलान सही से नहीं हो पाता, इसलिए जब भी फॉर्म 17 सी में मिसमैच होगा तो वीवीपैट की गिनती की जाएगी।
यहां मिलेगी चुनाव की पूरी जानकारी
चुनाव आयोग के 40 ऐप हैं, जिनको एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए ECINet बनाया गया, जहां पूरी जानकारी मिलेगी।
