Monsoon Trip Destination In India: मानसून में ट्रैवल का मन है लेकिन डरते हैं बारिश से? इन 4 सेफ और खूबसूरत जगहों पर बेझिझक घूमिए!

Monsoon Trip Destination In India
Monsoon Trip Destination In India: मानसून का नाम आते ही आंखों के सामने हरियाली, ठंडी हवाएं और रिमझिम फुहारें तैरने लगती हैं। लेकिन इसी मौसम में ट्रैवल प्लान बनाते हुए सबसे पहले दिमाग में आता है—भूस्खलन, खराब सड़कें और ट्रैफिक जाम। नतीजा? लोग घर की खिड़की से बाहर झांककर ही मौसम का मज़ा लेते रह जाते हैं।
अगर आप भी अब तक यही कर रहे थे, तो अब समय है बाहर निकलने का! क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं ऐसी चार शानदार और सुरक्षित ट्रैवल डेस्टिनेशन, जहां मानसून के मौसम में बिना किसी चिंता के घूम सकते हैं। यहां न सिर्फ बारिश का असली मजा मिलेगा, बल्कि सेफ्टी भी बनी रहेगी।
1. लोनावाला, महाराष्ट्र – हरियाली का जादू, झरनों की बहार
मुंबई और पुणे से कुछ घंटों की दूरी पर बसा लोनावाला मानसून में जन्नत सा लगने लगता है। बुशी डैम, टाइगर पॉइंट, राजमाची फोर्ट जैसे स्पॉट्स इस मौसम में एक अलग ही रंग में रंग जाते हैं। यहां की सड़कें अच्छी हैं, इसलिए सफर भी आरामदायक रहेगा। अगर आप वीकेंड पर एक छोटा और फ्रेश ट्रिप चाहते हैं, तो लोनावाला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
2. उदयपुर, राजस्थान – झीलों की नगरी में भी बरसात का अलग मजा
राजस्थान का रॉयल टच और मानसून की नमी मिल जाए तो नज़ारा खुद-ब-खुद खास बन जाता है। उदयपुर में पिछोला झील में बोटिंग करें, सिटी पैलेस की शान देखें या किसी रूफटॉप कैफे में बैठकर बारिश का आनंद लें—हर अनुभव आपको खास लगेगा। यहां की सड़कें समतल हैं और ट्रैवल करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
3. कूर्ग, कर्नाटक – कॉफी की खुशबू और बारिश की ठंडक
दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड कहा जाने वाला कूर्ग मानसून में किसी कविता जैसा लगता है। कॉफी बागानों से होकर गुजरती फुहारें, अब्बे फॉल्स की गूंज और राजा की सीट से दिखता हरियाली का विस्तार—हर चीज़ मन मोह लेती है। यहां के रास्ते ज्यादा जोखिम भरे नहीं हैं और भूस्खलन का खतरा भी कम है, जिससे यह एक परफेक्ट मानसून गेटवे बन जाता है।
4. मुन्नार, केरल – बादलों से बातें करता एक हरा-भरा सपना
केरल का मुन्नार मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है। चाय के बागान, बादलों से घिरे पहाड़ और मूसलधार बारिश के बीच मट्टुपेट्टी डैम, एराविकुलम नेशनल पार्क और टी म्यूज़ियम जैसी जगहों की सैर आपको एक जादुई अनुभव देगी। यहां की सड़कें अच्छी हैं और सुरक्षा के लिहाज से भी यह जगह पूरी तरह से भरोसेमंद है।
इस बार मानसून को सिर्फ पर्दे के पीछे से मत देखिए, बल्कि बाहर निकलकर हरियाली और ताजगी का हिस्सा बन जाइए। लोनावाला, उदयपुर, कूर्ग और मुन्नार—ये चारों जगहें न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि मानसून में घूमने के लिए सुरक्षित भी हैं। तो डर को घर छोड़िए, बैग पैक कीजिए और निकल जाइए एक ऐसे ट्रिप पर, जो यादों में हमेशा भीगा रहेगा।