India Vs Korea, Asia Cup Hockey final: भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया, चौथी बार बना एशिया कप चैंपियन, वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

India Vs Korea, Asia Cup Hockey final
India Vs Korea, Asia Cup Hockey final: भारत ने एशिया कप हॉकी 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने चौथी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया और 2026 एफआईएच वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। इससे पहले भारत ने 2003, 2007 और 2017 में भी यह खिताब जीता था।
भारत की दमदार शुरुआत
फाइनल मुकाबले में भारत ने खेल शुरू होते ही आक्रामक रुख अपनाया। मैच के पहले ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह से मिले पास पर सुखजीत सिंह ने गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दिलप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
कोरिया को नहीं मिला ज्यादा मौका
कोरिया की टीम भारतीय डिफेंस के सामने बेबस नजर आई। तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से पहले दिलप्रीत सिंह ने अपना दूसरा गोल कर दिया और भारत को 3-0 से आगे कर दिया। इसके बाद चौथे क्वार्टर में अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर बढ़त को 4-0 कर दिया। कोरिया की टीम सिर्फ आखिरी क्वार्टर में एक गोल कर पाई। सोन डायन ने पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल दागा, लेकिन तब तक मैच भारत की झोली में जा चुका था।
भारत का अब तक का सफर
भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। चीन को सेमीफाइनल में 7-0 से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया ने कोरिया के खिलाफ भी दबदबा बनाए रखा। हाल ही में सुपर-4 मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 से ड्रॉ खेली थीं, लेकिन फाइनल में भारत ने कोई गलती नहीं दोहराई।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
भारत की ओर से गोलकीपर कृष्ण पाठक और सूरज करकेरा ने मोर्चा संभाला। डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और जुगराज सिंह ने मजबूत प्रदर्शन किया। वहीं मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद ने खेल को नियंत्रित किया। फॉरवर्ड लाइन में सुखजीत, दिलप्रीत और अभिषेक ने लगातार दबाव बनाया।
कोच क्रेग फुल्टन की रणनीति सफल
भारत के कोच क्रेग फुल्टन ने टीम को आक्रामक और सटीक खेल की रणनीति दी, जो पूरी तरह सफल साबित हुई। फाइनल में खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल दिखाया और हर मौके का फायदा उठाया।