Hockey Asia Cup 2025: भारत 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में, चीन को 7-0 से हराया; साउथ कोरिया से होगी खिताबी जंग

Hockey Asia Cup 2025

Hockey Asia Cup 2025

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार अंदाज़ में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने चीन को एकतरफा अंदाज़ में 7-0 से हराया। इस जीत के साथ भारत लगातार 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है। अब खिताबी मुकाबले में उसका सामना 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया से होगा।

भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए शुरुआत से ही दबदबा बना लिया। अभिषेक ने 2 गोल दागे, जबकि दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह और राजकुमार पाल ने 1-1 गोल करके जीत को एकतरफा बना दिया।
पहले हाफ तक भारत ने 3-0 की बढ़त बना ली थी और फिर दूसरे हाफ में लगातार हमले करते हुए 4 और गोल दाग दिए। चीन की टीम भारतीय डिफेंस को तोड़ने में नाकाम रही और मुकाबला 7-0 पर खत्म हुआ।

साउथ कोरिया भी फाइनल में

दूसरी ओर सुपर-4 स्टेज में साउथ कोरिया ने मलेशिया को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर फाइनल में एंट्री की। वहीं, चीन और मलेशिया की टीमें सुपर-4 में अपने दोनों मैच हारकर बाहर हो गईं। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि साउथ कोरिया को पूल और सुपर-4 में 2-2 मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

भारत बनाम कोरिया: होगी टक्कर

भारत और साउथ कोरिया के बीच सुपर-4 स्टेज का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। कोरिया ने पिछले दो एशिया कप (2022 और 2017) में खिताब जीता था। 2022 में उसने मलेशिया को और 2017 में भारत को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार भारत के पास चौथी बार एशिया कप जीतने का सुनहरा मौका है।

Youthwings