खाद की कमी को लेकर किसानों का चक्काजाम, बालोद-दुर्ग मार्ग पर लगा जाम

बालोद जिले के लाटाबोड़ में शुक्रवार को किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर सड़क पर उतरते हुए चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन के चलते बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया।

बताया जा रहा है कि किसानों ने पहले ही मंगलवार को जिला जनदर्शन में चेतावनी दी थी कि यदि खाद नहीं मिला तो वे चक्काजाम करेंगे। अपनी चेतावनी के अनुसार आज किसानों ने मोर्चा खोल दिया। इस विरोध प्रदर्शन में आसपास के 5 से 6 गांवों से सैकड़ों किसान शामिल हुए और एकजुट होकर अपनी मांगें रखीं।

किसानों का कहना है कि खाद की लगातार कमी के चलते उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वे मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराए ताकि उनकी फसलें समय पर तैयार हो सकें।

फिलहाल किसान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन के साथ बातचीत जारी है। हालात को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Youthwings