सीनियर सिटीजन से ठगी का नया तरीका: फर्जी CBI अफसर बनकर वीडियो कॉल पर डराया, दो दिन में उड़ाए 14 लाख रुपये

रायपुर |राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने हाईटेक तरीके से एक रिटायर्ड क्लर्क सीनियर सिटीजन को झांसे में लेकर 14 लाख रुपये की ठगी कर डाली। ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर पीड़ित को फर्जी एफआईआर, वीडियो कॉल, और डिजिटल पूछताछ के नाम पर इस कदर डराया कि बुजुर्ग ने दो दिन में 14 अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।
पुरानी बस्ती क्षेत्र के बुजुर्ग को बनाया निशाना
यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। ठगों ने बुजुर्ग को कॉल कर बताया कि उनके नाम पर एक गंभीर केस दर्ज है और उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में आ रहा है। उसके बाद वीडियो कॉल के जरिए खुद को CBI अधिकारी बताते हुए आरोपी लगातार बात करते रहे।
वीडियो कॉल और डिजिटल पूछताछ के बहाने बनाया दबाव
ठगों ने कहा कि गिरफ्तारी से बचना है तो डिजिटल पूछताछ में सहयोग करें। इसके तहत लगातार कई घंटे वीडियो कॉल पर रखा गया और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर कहा गया कि यदि पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
15-16 जुलाई को दो दिन में ट्रांसफर हुए 14 लाख
महज दो दिन—15 और 16 जुलाई को, पीड़ित से 14 अलग-अलग बैंक खातों में कुल 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। ट्रांजेक्शन होते ही ठगों का संपर्क बंद हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी साइबर सेल
ठगी की जानकारी मिलने पर पुरानी बस्ती थाना में मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है और जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई, वे अलग-अलग राज्यों में खोले गए हैं।