Chenab Bridge में चमका छत्तीसगढ़ का लोहा: भिलाई स्टील प्लांट ने की 12,000 टन से अधिक स्टील की सप्लाई, देश को मिला दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

Chenab Bridge

Chenab Bridge

रायपुर। Chenab Bridge: देश को 6 जून को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल को राष्ट्र को समर्पित किया। इस उपलब्धि में छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) का भी बड़ा योगदान है। इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए सेल (SAIL) के विभिन्न स्टील संयंत्रों ने कुल 16,000 टन स्टील की आपूर्ति की, जिनमें से 12,432 टन स्टील भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिया गया।

देश का गौरव, छत्तीसगढ़ की भागीदारी

भिलाई स्टील प्लांट (BSP) ने इस पुल के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। संयंत्र द्वारा 5,922 टन टीएमटी स्टील, 6,454 टन स्टील प्लेट्स और 56 टन स्ट्रक्चरल स्टील की आपूर्ति की गई है। इस उपलब्धि को लेकर BSP की पीआरओ अमूल्य प्रियदर्शनी ने बताया कि यह देश और छत्तीसगढ़ दोनों के लिए गर्व की बात है।

इंजीनियरिंग की मिसाल बना चिनाब ब्रिज

1.3 किलोमीटर लंबा यह पुल, चिनाब नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है। यह पुल 266 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं और उच्च तीव्रता वाले भूकंपों का भी सामना करने में सक्षम है।

यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना (USBRL) के तहत कटरा से बनिहाल तक 111 किमी लंबे खंड का हिस्सा है। इसके निर्माण से जम्मू-कश्मीर के दुर्गम इलाकों में रेल परिवहन सुलभ और तेज़ होगा।

स्टील सप्लाई में सेल के अन्य संयंत्रों की भी भागीदारी

सेल के अन्य स्टील संयंत्र जैसे बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट और बोकारो स्टील लिमिटेड ने भी इस पुल निर्माण में जरूरी ग्रेड का स्टील सप्लाई किया। कुल 16,000 टन में से 6,690 टन टीएमटी बार, 1,793 टन स्ट्रक्चरल स्टील और 7,511 टन प्लेट्स शामिल हैं।

भूकंप और जंग से लड़ने वाला स्टील

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित स्टील भूकंपरोधी (Earthquake Resistant) और जंगरोधी (Corrosion Resistant) गुणों से युक्त है। इसका उपयोग न केवल रेलवे ब्रिज बल्कि ऊंची इमारतों, टनल्स, राजमार्ग, तेल और गैस, अंतरिक्ष व रक्षा क्षेत्र की परियोजनाओं में भी किया जाता है।

BSP भारतीय रेलवे के लिए रेल उत्पादन, भारी मशीनरी और खास वैल्यू एडेड ग्रेड स्टील की आपूर्ति में भी अग्रणी है।

अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में भी BSP की अहम भूमिका

भिलाई स्टील प्लांट द्वारा बनाए गए स्टील का उपयोग

  • बांद्रा-वर्ली सी लिंक,

  • मुंबई का अटल सेतु,

  • अरुणाचल का सेला टनल,

  • हिमाचल की अटल टनल,

  • आईएनएस विक्रांत और

  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (दिल्ली)
    जैसे राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट्स में हुआ है।

यहां तक कि भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना में भी BSP ने बड़ी मात्रा में TMT बार की सप्लाई की है।

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज की मजबूती और स्थायित्व में भिलाई स्टील प्लांट का योगदान न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करता है। यह सफलता भारत की तकनीकी क्षमता, औद्योगिक आत्मनिर्भरता और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर विज़न की मिसाल है।

Youthwings