1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 6 नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर… जानिए क्या-क्या हो रहा है महंगा

अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही आम आदमी की जेब पर असर डालने वाले कई महत्वपूर्ण फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं। चाहे आप क्रेडिट कार्ड यूजर हों, LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करते हों या फिर रोजाना UPI के जरिए भुगतान करते हों—1 अगस्त से लागू होने जा रहे नियमों में बदलाव आपके बजट को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से इन नए नियमों की जानकारी ले लें ताकि अचानक कोई झटका न लगे। आइए जानते हैं कौन-कौन से 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं:
1. SBI क्रेडिट कार्ड पर खत्म होगा फ्री इंश्योरेंस कवर
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 11 अगस्त 2025 से एसबीआई कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने जा रहा है। अब तक SBI-UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, करूर वैश्य बैंक और अलाहाबाद बैंक के साथ मिलकर जारी ELITE और PRIME कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का कवर दिया जा रहा था। यह लाभ अब बंद कर दिया जाएगा।
2. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को रसोई गैस (LPG) और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है। पिछली बार 1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर 60 रुपये सस्ता हुआ था। हालांकि घरेलू LPG की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार आम लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है और रसोई गैस के दाम में कटौती संभव है।
3. UPI यूजर्स के लिए आए कई नए नियम
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 1 अगस्त से UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े कई नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है। ये नियम खासकर Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे थर्ड पार्टी ऐप यूजर्स के लिए लागू होंगे। जानिए क्या होंगे बदलाव:
- बैलेंस चेक: अब दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा।
- लिंक्ड अकाउंट चेक: मोबाइल नंबर से लिंक्ड बैंक अकाउंट की जानकारी दिन में सिर्फ 25 बार देख सकेंगे।
- AutoPay स्लॉट: Netflix जैसी सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए AutoPay अब दिन में केवल तीन स्लॉट में प्रोसेस होगा—सुबह 10 बजे तक, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9:30 बजे के बाद।
- फेल ट्रांजेक्शन स्टेटस: आप दिन में सिर्फ 3 बार स्टेटस चेक कर सकेंगे और हर बार के बीच 90 सेकेंड का अंतर जरूरी होगा।
4. CNG और PNG की कीमतों में बदलाव की संभावना
हालांकि अप्रैल 2025 के बाद से CNG और PNG के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब एक बार फिर इनकी कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती संभव है। आखिरी बार 9 अप्रैल को मुंबई में CNG की कीमत ₹79.50 प्रति किलोग्राम और PNG ₹49 प्रति यूनिट तय की गई थी। अगर कच्चे तेल के दाम में अंतर आता है, तो कंपनियां एक बार फिर दरों में बदलाव कर सकती हैं।
5. अगस्त महीने में बैंक हॉलिडे
हर महीने की तरह अगस्त 2025 में भी कई बैंक छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों को देखते हुए बैंक अवकाश की सूची जारी की जाती है। इन छुट्टियों का असर चेक क्लियरिंग, नकद निकासी और बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा। इसलिए पहले से छुट्टियों की जानकारी रखें ताकि जरूरी काम समय पर निपटाए जा सकें।
6. ATF (एविएशन फ्यूल) की कीमतों में बदलाव
1 अगस्त से एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इसकी कीमत अपडेट करती हैं। अगर दाम में बढ़ोतरी होती है तो इसका सीधा असर एयरलाइन टिकट की कीमतों पर पड़ेगा। इससे हवाई यात्रा करने वालों की जेब पर भार बढ़ सकता है।