सुबह की ताजा खबरें | आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन , कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जन न्याय पदयात्रा का समापन, लगातार दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन आज जारी रहेगा, जिसमें फिर से हंगामे की संभावना जताई जा रही है। प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी सवालों के जवाब देंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल सदन में महत्वपूर्ण पत्र प्रस्तुत करेंगे।
आज सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे। विधायक इंद्र साव, द्वारकाधीश यादव और चातुरी नंद ने कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं, विधायक अनुज शर्मा खदानों के आस-पास परिवहन प्रदूषण का मुद्दा उठाएंगे। तीन याचिकाएं कुंवर निषाद, अजय चंद्राकर और रोहित साहू प्रस्तुत करेंगे।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:
बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस आज से तीन दिन तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर कांग्रेसी जेई कार्यालयों का घेराव करेंगे और प्रदेशभर में विरोध करेंगे।
मौसम का हाल:
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। 17 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।
जन न्याय पदयात्रा का समापन:
मैनपुर से शुरू हुई जन न्याय पदयात्रा का समापन आज देवपुरी से होगा। पदयात्रा सुबह 10 बजे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए राजभवन की ओर बढ़ेगी। इसमें कांग्रेस के सभी स्तर के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महिला युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
