Telangana Chemical Factory Blast: तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा, रिएक्टर में विस्फोट से 10 मजदूरों की मौत, 20 से अधिक घायल

Telangana Chemical Factory Blast

Telangana Chemical Factory Blast

Telangana Chemical Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने कई परिवारों को मातम में डुबो दिया। पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में हुए इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रिएक्टर में हुआ जबरदस्त धमाका

घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की है, जब दवा निर्माण में प्रयुक्त एक रिएक्टर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और मजदूर जान बचाकर बाहर भागते नजर आए। अग्निशमन विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

मलबे से अब तक निकाले गए पांच शव

राहत दलों ने अब तक मलबे से पांच शवों को बाहर निकाला है, जबकि अन्य शवों की तलाश की जा रही है। 14 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अभी भी फैक्ट्री के भीतर फंसे हो सकते हैं।

अभी विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रिएक्टर में रासायनिक प्रतिक्रिया अचानक तेज हो जाने से विस्फोट हुआ। हालांकि, विस्फोट के असली कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की टीमें और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। संगारेड्डी प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्य सरकार ने जताया शोक

तेलंगाना सरकार ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही गई है।

स्थिति पर नजर

फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और राहत कार्यों के साथ-साथ फॉरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही विस्फोट की सटीक वजह का खुलासा किया जाएगा।

Youthwings