RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़: 11 की मौत, 4 गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर निलंबित

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विजय समारोह के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई:

हादसे के बाद RCB के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसाले को गिरफ्तार कर लिया गया। वे मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट की ओर रवाना हो रहे थे, उसी दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया। उनके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स से जुड़े तीन अधिकारियों — किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को भी गिरफ्तार किया गया है।

सीएम का एक्शन: पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर निलंबित:

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आपात कैबिनेट बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि “मानव जीवन के साथ की गई खतरनाक लापरवाही” है। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद समेत कई वरिष्ठ अफसरों को निलंबित कर दिया गया। उनकी जगह सीमांत कुमार सिंह को नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज माइकल कुन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है। आयोग को 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी। साथ ही, DGP और IGP को निर्देश दिया गया है कि RCB, DNA नेटवर्क्स और KSCA (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) से जुड़े जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज, भाजपा ने सरकार को घेरा:

घटना के बाद भाजपा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार असली दोषियों को बचा रही है और यह घटना “प्रशासनिक लापरवाही की पराकाष्ठा” है।

वहीं, सरकार ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई पूरी तरह गंभीरता और मानवीय दृष्टिकोण से की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

4 जून की रात क्या हुआ:

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद हजारों प्रशंसकों की भीड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में उमड़ी थी। लेकिन भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतज़ाम नहीं थे और टिकट वितरण प्रणाली भी चरमराई हुई थी। प्रवेश द्वारों पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे हालात बेकाबू हो गए और अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई।

RCB ने मुआवजे की घोषणा की:

RCB फ्रेंचाइज़ी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा ‘RCB Cares’ नाम से एक विशेष सहायता फंड भी बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे संकटों में तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।

Youthwings