रायपुर गणेश पंडाल में अश्लील गीत पर बवाल, एफआईआर दर्ज — AI प्रतिमा पहले से ही विवादों में

रायपुर: राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव के दौरान एक बार फिर विवाद गहरा गया है। लाखे नगर चौक स्थित एक गणेश पंडाल में अश्लील आइटम सॉन्ग बजाने और उस पर नाच-गाना करने की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। पहले से ही AI से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर विरोध झेल रही सिंधी युवा एकता उत्सव समिति अब एक नए विवाद में घिर गई है।

AI प्रतिमा पर पहले से था विरोध

सिंधी युवा एकता उत्सव समिति द्वारा विराजित भगवान गणेश की शंकर-पार्वती रूपी “क्यूट बप्पा” AI प्रतिमा को लेकर हिंदू संगठनों, शिवसेना, सर्व हिंदू समाज और बजरंग दल पहले ही विरोध दर्ज करा चुके थे। उनका कहना था कि AI से बनाई गई प्रतिमा देवी-देवताओं के स्वरूप और धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ है।

आइटम सॉन्ग और डांस पर भड़के संगठन

गुरुवार देर रात मामला तब और बिगड़ गया जब पंडाल में अश्लील फिल्मी गीत बजाया गया। बताया गया कि आयोजकों ने आइटम नंबर पर डांस कार्यक्रम रखा था, जिसमें दर्शक भी शामिल हो गए और माहौल पूरी तरह से मनोरंजन में बदल गया। इस पर हिंदू संगठनों ने इसे “धार्मिक भावनाओं का अपमान” बताया।

4 घंटे तक चला विरोध, स्टेज की लाइट बंद, प्रतिमा ढकी

विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भजन गाते हुए और ताली बजाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया। उन्होंने स्टेज की लाइट बंद करवाई और बप्पा की प्रतिमा को ढक दिया। यह प्रदर्शन करीब 4 घंटे तक चला, जिसमें शहर के 12 थानों के टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

FIR दर्ज, जांच जारी

हिंदू संगठनों की शिकायत पर आजाद चौक थाना में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आयोजकों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

क्या बोले संगठन?

प्रदर्शन कर रहे संगठनों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में ऐसी भड़काऊ और अश्लील गतिविधियों को कोई जगह नहीं दी जा सकती। ये सिर्फ भगवान का अपमान नहीं, बल्कि हिंदू संस्कृति पर चोट है।

Youthwings