Rise And Fall vs Bigg Boss: ‘राइज एंड फॉल’ ने बिग बॉस को दी टक्कर, पवन सिंह की मौजूदगी से बढ़ा शो का क्रेज

Rise And Fall vs Bigg Boss

Rise And Fall vs Bigg Boss

Rise And Fall vs Bigg Boss: रियलिटी शोज़ की दुनिया में इस बार एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। जहां सलमान खान का शो बिग बॉस 19 फीका साबित हो रहा है, वहीं नए शो ‘राइज एंड फॉल’ ने पहले ही सीजन में धूम मचा दी है। इस शो को शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं और इसकी यूनिक कॉन्सेप्ट व दमदार कास्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

बिग बॉस 19 का घटता क्रेज

कभी ऐसा वक्त था जब बिग बॉस के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते थे। शो के बंद होने पर दर्शक मायूस हो जाते और शुरू होने पर दीवाली जैसा जश्न मनाते थे। लेकिन अब वो जुनून नजर नहीं आता। खासकर बिग बॉस 19 में, जहां कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग शो को एंटरटेनिंग बनाने में नाकाम साबित हो रही है। सलमान खान के इस सीजन में वही दोहराई गई गलती, जिसके चलते ऑडियंस बोर हो रही है।

‘राइज एंड फॉल’ की यूनिक कास्टिंग

दूसरी ओर, ‘राइज एंड फॉल’ ने अपने पहले ही सीजन से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। शो का कॉन्सेप्ट बेहद अनोखा है – कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है: रूलर और वर्कर्स। जहां एक ग्रुप आलीशान पेंटहाउस में एंजॉय करता है, वहीं दूसरा बेसमेंट में मजदूरी करता है। यही कॉन्सेप्ट इसे बाकी रियलिटी शोज़ से अलग बनाता है।

इस शो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की एंट्री ने माहौल और गर्मा दिया है। यह उनका पहला रियलिटी शो है और उनकी मौजूदगी इंटरनेट पर लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसके अलावा अर्जुन बिजलानी ने भी सालों तक बिग बॉस का ऑफर ठुकराने के बाद यहां आकर बड़ा दांव खेला है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए कंटेस्टेंट्स

धनश्री वर्मा, अनाया बांगड़, आकृति नेगी और अरबाज पटेल जैसे दमदार खिलाड़ियों ने शो की टीआरपी में चार चांद लगा दिए हैं। खास बात ये है कि इनमें से कई नाम बिग बॉस 19 के लिए भी चर्चा में थे, लेकिन उन्होंने सलमान खान के शो को छोड़कर ‘राइज एंड फॉल’ को चुना। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये कंटेस्टेंट्स लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

बीबी 19 से निराश फैंस

बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं है। बाकी अधिकतर कंटेस्टेंट्स नए यूट्यूबर्स या इंफ्लुएंसर्स हैं, जो शो को मजेदार बनाने में नाकाम रहे हैं। सिर्फ तान्या मित्तल ही कुछ हद तक सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर बार-बार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मेकर्स सही कास्टिंग क्यों नहीं कर पा रहे।

फिलहाल, शुरुआत के 3 हफ्तों ने साफ कर दिया है कि ‘राइज एंड फॉल’ दर्शकों की पसंद बन चुका है और बिग बॉस को कड़ी टक्कर दे रहा है। आने वाले महीनों में यह मुकाबला और भी दिलचस्प होगा।

Youthwings