Panchayat Season 4 : फुलेरा में फिर बजेगा लोकतंत्र का डंका! ‘पंचायत सीजन 4’ का टीज़र हुआ रिलीज

Panchayat Season 4
Panchayat Season 4 : प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ ‘पंचायत सीजन 4’ का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, जिससे फैंस के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस टीज़र को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया — एक ऐसा मंच जो मनोरंजन जगत में क्रिएटिविटी और इनोवेशन का जश्न मनाता है।
फुलेरा में इस बार चुनावी घमासान!
टीज़र की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है, जिसमें कहा जाता है –
“भारत, विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र… और इस लोकतंत्र का छोटा-सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव। जहां इस साल होगा बड़ा हंगामा, जब चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे प्रधान जी और भूषण!”
टीज़र में हर ओर चुनावी माहौल दिखाई देता है — झंडे, बैनर, सभाएं और लोगों की हलचल। सभी चहेते किरदारों की झलक भी दिखाई गई है, जिससे फैंस को एक बार फिर फुलेरा की मिट्टी से जुड़ाव महसूस होता है।
टीज़र के अंत में भूषण की पत्नी का संवाद “रिंकी की मम्मी, चुनाव में मिलते हैं…” एक दिलचस्प मोड़ का संकेत देता है और फुलेरा के चुनावी रण की ओर इशारा करता है।
वही टीम, और भी मज़बूत वापसी
इस सीज़न की कहानी लिखी है चंदन कुमार ने, जबकि निर्देशन की ज़िम्मेदारी निभाई है दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने। यह जोड़ी पहले भी पंचायत के पिछले सीज़न में दर्शकों का दिल जीत चुकी है।
कब और कहां देखें?
पंचायत सीजन 4 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा।
इस बार फुलेरा में सिर्फ़ पगड़ी नहीं, वोट की ताकत भी दिखेगी।