Modi Cabinet Meeting Today Decision: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसानों के लिए 6520 करोड़ की मंजूरी, रक्षाबंधन से पहले मिली सौगात

Modi Cabinet Meeting Today Decision
नई दिल्ली। Modi Cabinet Meeting Today Decision: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया गया। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) के लिए कुल 6520 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है। इसमें से 1920 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि के रूप में स्वीकृत किए गए हैं। यह मंजूरी 15वें वित्त आयोग चक्र (2021-22 से 2025-26) के दौरान दी गई है।
पीएमकेएसवाई के तहत बड़े प्रोजेक्ट
बैठक में लिए गए फैसलों के मुताबिक—
-
50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों की स्थापना की जाएगी।
-
100 NABL-मान्यता प्राप्त खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं (FTL) स्थापित होंगी।
-
इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
-
इसके अलावा योजना की अन्य घटक परियोजनाओं को मंजूरी देने हेतु 920 करोड़ रुपये भी रखे गए हैं।
किसानों को कैसे मिलेगा लाभ
सरकार का मानना है कि 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों के जरिए 20 से 30 लाख मीट्रिक टन तक की अतिरिक्त संरक्षण क्षमता हर साल तैयार की जा सकेगी। इससे किसानों के उत्पाद ज्यादा समय तक सुरक्षित रहेंगे और बर्बादी घटेगी।
वहीं, 100 नई खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं खाद्य सुरक्षा मानकों को और मजबूत बनाएंगी। इससे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
मांग आधारित योजनाएं
यह दोनों योजनाएं—
-
एकीकृत शीत श्रृंखला और मूल्य संवर्धन अवसंरचना (ICCVI)
-
खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना (FSQAI)
मांग आधारित घटक योजनाएं हैं। इसके तहत पात्र संस्थाओं से प्रस्ताव अभिरुचि पत्र (EOI) के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे। प्राप्त प्रस्तावों की जांच के बाद मंजूरी दी जाएगी।
सरकार की उम्मीद
सरकार का कहना है कि इन योजनाओं से किसानों की आमदनी बढ़ेगी, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और उपभोक्ताओं तक बेहतर गुणवत्ता वाले व सुरक्षित खाद्य उत्पाद पहुंचाए जा सकेंगे।