Bihar Election 2025: चुनाव से पहले RJD और कांग्रेस को बड़ा झटका, दो बागी विधायक BJP में शामिल
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025 से पहले राज्य की सियासत में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। विपक्षी महागठबंधन (INDIA Bloc) को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब इसके दो दिग्गज विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए।
इन नेताओं में RJD की संगीता कुमारी और कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ का नाम शामिल है। दोनों ही नेताओं ने हाल ही में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया था और सोमवार को औपचारिक रूप से BJP में शामिल हो गए।
पटना में हुआ BJP जॉइनिंग प्रोग्राम
पटना स्थित BJP मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, संगीता कुमारी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले की मोहानिया सीट से RJD उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी, जबकि सिद्धार्थ सौरभ दो बार पटना जिले की बिक्रम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। दोनों नेताओं का कहना है कि उन्होंने “राज्य के विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे कामों” से प्रभावित होकर BJP का दामन थामा है।
फरवरी 2024 में ही दिख चुके थे बागावती संकेत
राजनीतिक हलकों में यह कदम पहले से ही अनुमानित था। दरअसल, इन दोनों विधायकों ने फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान विपक्षी गठबंधन के खिलाफ जाकर NDA के पक्ष में मतदान किया था। उस समय ही ये संकेत मिल गए थे कि दोनों नेता अब विपक्षी गठबंधन में सहज नहीं हैं। नीतीश सरकार के समर्थन में वोट करने वाले अन्य बागी विधायकों में चेतन आनंद (शेहर), नीलम देवी (मोकामा) और प्रहलाद यादव (सूर्यगढ़ा) जैसे नाम भी शामिल थे। इन विधायकों के समर्थन ने नीतीश सरकार को बहुमत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी।
BJP ने बताया जनता के भरोसे की जीत
BJP नेताओं ने संगीता कुमारी और सिद्धार्थ सौरभ के पार्टी में शामिल होने को “जनता के भरोसे की जीत” बताया है। पार्टी का कहना है कि विपक्षी गठबंधन की दिशा और नीतियों से असंतुष्ट होकर अब कई नेता BJP की नीति और नेतृत्व में विश्वास जता रहे हैं।
अजय निषाद भी हाल ही में लौटे BJP में
गौरतलब है कि इससे पहले 10 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद भी अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ BJP में लौट आए थे। उन्हें भी वरिष्ठ नेता दिलीप जायसवाल ने पार्टी में शामिल कराया था। अजय निषाद, जो 2014 और 2019 में BJP के टिकट पर सांसद रह चुके थे, 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन अब उन्होंने फिर से घर वापसी कर ली है। इस तरह, बिहार में चुनाव से पहले नेताओं का BJP में शामिल होना राज्य की सियासत को एक नई दिशा देता दिख रहा है। यह बदलाव महागठबंधन के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
