Kupwara Terrorist Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, एलओसी पर बढ़ाई गई चौकसी

Kupwara Terrorist Encounter

Kupwara Terrorist Encounter

Kupwara Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बार फिर से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई की और दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने बताया कि रविवार रात से जारी अभियान में आतंकियों को घुसपैठ करने से पहले ही ढेर कर दिया गया। फिलहाल इलाके में तलाशी और सर्च ऑपरेशन जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, सेना के जवानों ने देर रात एलओसी के पास संदिग्ध हलचल देखी, जिसके बाद तुरंत जवाबी फायरिंग की गई। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों का एक समूह घाटी में घुसपैठ की फिराक में है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

नियंत्रण रेखा पर बढ़ाई गई चौकसी
इस घटना के बाद सेना और बीएसएफ ने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस. खंडारे ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा पार कई लॉन्च पैडों पर आतंकवादी घुसपैठ के इंतजार में बैठे हैं। उन्होंने कहा, “हर साल सर्दियों से पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास बढ़ जाते हैं, इसलिए हमारे जवान पूरी तरह सतर्क हैं।” खंडारे ने यह भी बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और निगरानी तंत्र को और सशक्त किया गया है ताकि किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

कठुआ में मिला पुराना मोर्टार गोला
उधर, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक पुराने मोर्टार गोले का सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। अधिकारियों के अनुसार, यह गोला हीरानगर सेक्टर के करोल मथुरा गांव के एक खेत में मिला था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। सेना और सुरक्षा बलों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन भारतीय जवानों की सतर्कता और दृढ़ संकल्प के आगे आतंकियों की हर साजिश नाकाम हो रही है।

Youthwings