Kulgam Terrorist Encounter Day 9: कुलगाम मुठभेड़ का नौवां दिन, 2 जवान शहीद, 10 घायल, अब भी जंगल में छिपे हैं आतंकी

Kulgam Terrorist Encounter Day 9

Kulgam Terrorist Encounter Day 9

Kulgam Terrorist Encounter Day 9: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन आज नौवें दिन भी जारी है। बीती रात भर इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट और जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात की गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए थे।

अब तक की मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद किया गया है। कुल मिलाकर दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसी जगहों का सहारा लेकर कम से कम तीन या उससे अधिक आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आतंकरोधी अभियान बन गया है।

1 अगस्त से जारी है ‘ऑपरेशन अखाल’
भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 1 अगस्त को खुफिया जानकारी मिलने के बाद ‘ऑपरेशन अखाल’ शुरू किया था। इनपुट में बताया गया था कि इलाके में 2 से 3 आतंकी मौजूद हो सकते हैं। इसके बाद दक्षिण कश्मीर के घने जंगल वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन और घेराबंदी की गई, जो अब भी जारी है।

Youthwings