Kulgam Encounter News: 10वें दिन भी आतंकवाद-रोधी अभियान जारी, सुरक्षाबलों ने कसी घेराबंदी

Kulgam Encounter News

Kulgam Encounter News

श्रीनगर | Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान रविवार को 10वें दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर शिकंजा कसते हुए घेराबंदी और कड़ी कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, बल छिपे हुए आतंकियों के ठिकानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर ड्रोन की निगरानी से बच रहे हैं और वे जंगली क्षेत्रों में लड़ाई में अत्यधिक प्रशिक्षित प्रतीत हो रहे हैं।

कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में यह मुठभेड़ 1 अगस्त को शुरू हुई थी। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हुए और नौ अन्य घायल हो गए। अब तक दो आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं, हालांकि उनकी पहचान और संगठन का खुलासा नहीं हो पाया है। यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी का सबसे लंबा आतंकवाद-रोधी अभियान माना जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार अभियान की निगरानी कर रहे हैं। आतंकवादियों की तलाश में ड्रोन, हेलीकॉप्टर और पैरा कमांडो की मदद ली जा रही है, ताकि ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।

Youthwings