भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स 81,926 और निफ्टी 25,108 पर बंद.. रियल्टी शेयरों ने संभाला मोर्चा

रायपुर। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 274.30 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 58,289.40 पर
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 55.35 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,983.40 पर बंद हुआ।

रियल्टी शेयरों ने बाजार को ऊपर खींचा

सेंसेक्स और निफ्टी को रियल्टी शेयरों ने समर्थन दिया। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा कुछ प्रमुख सेक्टर इंडेक्स इस प्रकार रहे:

  • हरे निशान में: निफ्टी ऑटो (0.28%), निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (0.24%), निफ्टी फार्मा (0.24%), निफ्टी एनर्जी (0.28%), निफ्टी इन्फ्रा (0.37%)
  • लाल निशान में: निफ्टी पीएसयू बैंक (0.41%), निफ्टी एफएमसीजी (0.53%), निफ्टी मेटल (0.28%), निफ्टी मीडिया (0.48%)

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में टॉप गेनर्स: भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, जोमैटो और मारुति सुजुकी।
टॉप लूजर्स: एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, इन्फोसिस, एसबीआई, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, बीईएल, टाइटन और टीसीएस।

बाजार की गति के पीछे का कारण

विशेषज्ञों ने बताया कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझान के कारण घरेलू इक्विटी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। आगामी आय सीजन में अच्छे नतीजों के अनुमान से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। सेक्टोरल प्रदर्शन मिश्रित रहा, जहाँ फाइनेंशियल शेयरों में RBI की पिछली नीतिगत बैठक के सुधारों के कारण तेजी देखने को मिली, वहीं एफएमसीजी शेयर कमजोर नतीजों के अनुमान से लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार की शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 124 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,914 और निफ्टी 40 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,115 के ऊपर था।

इस तेजी से संकेत मिलता है कि घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है, विशेषकर रियल्टी और फाइनेंशियल सेक्टर में।

Youthwings