गरबा आयोजन में एल्विस यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाने पर हंगामा, पोस्टर जलाकर जताई नाराजगी

सरगुजा। अंबिकापुर के कुछ निजी होटलों में आयोजित गरबा कार्यक्रम का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। इस कार्यक्रम में एल्विस यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाया गया था, जिसके पोस्टर जलाकर हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम को बंद कराने की मांग की गई।

संगठनों का कहना

हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि निजी होटल संचालक गरबा के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता फैलाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि गरबा जैसे पवित्र आयोजन को व्यावसायिक रंग देना परंपरा के खिलाफ है और इससे युवाओं में गलत संदेश जाता है।

संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर होटलों में हो रहे गरबा कार्यक्रम को बंद नहीं कराया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

Youthwings