GST Reforms Impact on Stock Market: जीएसटी सुधारों से शेयर बाजार में धमाका, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी, ऑटो और फाइनेंस स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार
GST Reforms Impact on Stock Market
GST Reforms Impact on Stock Market: सरकार के हालिया जीएसटी सुधारों का सीधा असर गुरुवार को शेयर बाजार पर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में ही इंडेक्स ने ओपनिंग से ही तूफानी तेजी पकड़ ली। खासकर ऑटो, फाइनेंस और एफएमसीजी सेक्टर से जुड़े शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स-निफ्टी की शानदार शुरुआत
बुधवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में स्लैब बदलाव और टैक्स कटौती से जुड़े अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ी छलांग लगाई।
बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,567.71 से उछलकर 81,456.67 पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 150 अंकों की तेजी के साथ 24,980.75 पर कारोबार की शुरुआत की।
कौन से शेयर बने रॉकेट?
तेजी के बीच सबसे ज्यादा चमकने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 7.10% ऊपर गया, बजाज फाइनेंस 5%, बजाज फिनसर्व 3.20%, आईटीसी 2.30% और एचयूएल 2.20% की बढ़त पर कारोबार कर रहे थे।
मिडकैप शेयरों में एस्कॉर्ट्स 8.87%, फर्स्टक्राई 5.46%, पॉलिसी बाजार 4.66% और जुबली फूड्स 3.14% चढ़े। स्मॉलकैप सेगमेंट में अतुल ऑटो 10.05% और कैंपस 6.77% की तेजी से ट्रेड कर रहे थे।
अन्य कंपनियों का प्रदर्शन
तेजी का असर अन्य कंपनियों पर भी दिखा। कैंटाबिल 5.35%, नीबाबूपा 4.21%, जिलेट 4.08%, ईमामी लिमिटेड 3.57%, रेलेक्सो 3.19%, व्हर्लपूल 3.14% और स्टार हेल्थ 2.26% ऊपर गए। वहीं टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, मारुति, टाइटन और एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज शेयर भी मजबूत उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे।
क्यों आई बाजार में यह तेजी?
जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए फैसलों के बाद 22 सितंबर 2025 से रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, फूड आइटम्स, कार-बाइक और इंश्योरेंस प्रीमियम सस्ते हो जाएंगे। इसका सीधा असर संबंधित कंपनियों के शेयरों पर दिखा और बाजार खुलते ही इन सेक्टर्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
पहले से मिल रहे थे संकेत
गौर करने वाली बात यह है कि तेजी के संकेत पहले ही मिलने लगे थे। गिफ्ट निफ्टी 120 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था और प्री-मार्केट में भी सेंसेक्स मजबूत इशारे दे रहा था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी, जिसके बाद भी बाजार ने लंबी छलांग लगाई थी।
