Graham on India-US Relations: अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम का भारत से आग्रह, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में ट्रंप की मदद करें

Graham on India-US Relations

Graham on India-US Relations

Graham on India-US Relations: अमेरिका के साउथ कैरोलिना से सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत से अपील की है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने में सहयोग करे। उनका कहना है कि यह कदम भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

ग्राहम का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 8 अगस्त 2025 को हुई फोन बातचीत के कुछ घंटों बाद आया। सीनेटर ने कहा कि भारत रूस से सस्ते तेल का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है, जो पुतिन की युद्ध मशीन को ऊर्जा प्रदान करता है, और इसी कारण भारत का इस मसले पर खासा प्रभाव है।

लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत और अमेरिका के रिश्तों को सुधारने के लिए सबसे अहम कदम होगा कि भारत, राष्ट्रपति ट्रंप को यूक्रेन में खूनखराबा खत्म कराने में मदद करे।” उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी ने पुतिन से अपनी हालिया बातचीत में युद्ध को न्यायपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया होगा।

यह टिप्पणी, पीएम मोदी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया के रूप में आई है, जिसमें उन्होंने पुतिन के साथ अपनी “बेहद अच्छी और विस्तृत” बातचीत का उल्लेख किया था। पुतिन ने इस दौरान मोदी को यूक्रेन से जुड़े ताजा हालात की जानकारी दी थी।

Youthwings