AI से बनाई गई अश्लील वीडियो में शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी को निशाना बनाया, पिता-पुत्र गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर विनय नरवाल की पत्नी को लेकर शर्मनाक हरकत सामने आई है। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के गोपालगंज जिले से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का दुरुपयोग करते हुए शहीद की पत्नी का फर्जी अश्लील वीडियो तैयार कर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने का गंभीर आरोप है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहिबुल हक और उसके बेटे गुलाब जलान के रूप में हुई है। दोनों गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार ये दोनों लंबे समय से ‘Real Point’ नामक यूट्यूब चैनल चला रहे थे, जिस पर उन्होंने कई AI-जनरेटेड अश्लील वीडियो अपलोड किए थे।
कैसे हुआ खुलासा?
इस मामले की शुरुआत गुरुग्राम के साइबर थाने में दर्ज FIR से हुई। तकनीकी जांच के दौरान पुलिस को यूट्यूब पर अपलोड किए गए फर्जी अश्लील वीडियो का सुराग मिला। डिजिटल फॉरेंसिक जांच से वीडियो के स्रोत और अपलोडिंग लोकेशन का पता लगाया गया, जिसके बाद गोपालगंज पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने पिता-पुत्र को धर दबोचा।
सिर्फ एक वीडियो नहीं, बड़ा नेटवर्क होने की आशंका
जांच में सामने आया है कि ‘Real Point’ चैनल पर शहीद की पत्नी के अलावा अन्य लोगों के भी फर्जी वीडियो अपलोड किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह एक बड़ा नेटवर्क है और इसमें केवल यही दो आरोपी नहीं बल्कि अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं, जिन्हें जब्त कर जांच जारी है।
गुरुग्राम लाई गई पुलिस रिमांड पर
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम ले गई है। अब आगे की पूरी कानूनी कार्रवाई वहीं की जाएगी। हरियाणा पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
शहीद मेजर विनय नरवाल का बलिदान
गौरतलब है कि मेजर विनय नरवाल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इस हमले में 26 पर्यटकों की भी मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया और पाकिस्तान में बहावलपुर व मुरीदके स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
क्या है कानून की सजा?
AI से छेड़छाड़ कर किसी व्यक्ति की फेक अश्लील सामग्री बनाना और उसे ऑनलाइन प्रसारित करना आईटी एक्ट की धारा 66E, 67, 67A, और IPC की धारा 354C, 509 सहित अन्य धाराओं के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। दोषी पाए जाने पर इसमें जेल और जुर्माना दोनों की सजा का प्रावधान है।