Crime News: भाई की हत्या के बाद भाभी से की शादी, फिर पत्नी और तीन बेटियों को शारदा नदी में फेंका

Crime News

Crime News

Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपने भाई की हत्या कराई और फिर उसकी पत्नी यानी अपनी भाभी को पत्नी बना लिया। शादी के बाद उनके तीन बेटियां भी हुईं। लेकिन अब उसी युवक ने अपनी पत्नी और तीनों मासूम बेटियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक, मोतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी अनिरुद्ध कुमार ने अपनी पत्नी और बेटियों को लखीमपुर जिले के शारदा नदी में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक शव बरामद नहीं हो पाए हैं, लेकिन मौके से महिला और बच्चियों के कपड़े, एक बेटी की चप्पल और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।

सास ने दर्ज कराई गुमशुदगी

घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की सास ने मंगलवार देर शाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुमन और तीनों नातिनें 14 अगस्त को घर से निकली थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अनिरुद्ध को दबोच लिया।

आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ में अनिरुद्ध ने चौंकाने वाली सच्चाई बताई। उसने स्वीकार किया कि कुछ साल पहले उसने अपने भाई की हत्या कराई थी। उस हत्या का गवाह उसकी भाभी सुमन थी। गवाही रोकने और मामले को दबाने के लिए उसने सुमन से शादी कर ली थी। लेकिन जब वह गवाही देने से पीछे नहीं हटी तो उसने साजिश रचकर अपनी पत्नी और तीनों बेटियों को रास्ते से हटाने का फैसला किया। 14 अगस्त को उसने पत्नी और बच्चियों को बाइक से ले जाकर लखीमपुर में शारदा नदी में धक्का देकर मार डाला।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, कपड़े और बच्ची की चप्पल बरामद कर ली है। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महिला और बच्चियों की तलाश के लिए नदी में खोजबीन जारी है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Youthwings