कोयले की चोरी का पर्दाफाश: 84 टन ओवरलोड कोयला जब्त, चार ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

कोरबा । एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में कोयले की चोरी और ओवरलोडिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। खदान से रात के अंधेरे में अवैध रूप से कोयला ले जा रहे चार ट्रकों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनमें कुल 84 टन अतिरिक्त कोयला लोड था।

रात में चोरी की कोशिश, रोड सेल अधिकारियों की सतर्कता से भंडाफोड़:

घटना उस वक्त उजागर हुई जब खदान के रोड सेल अधिकारियों को कुछ ट्रकों की लोडिंग पर संदेह हुआ। जांच में पाया गया कि चारों ट्रक निर्धारित सीमा से अधिक कोयला लेकर निकले हैं। वजन जांच के दौरान हर ट्रक में औसतन 20 टन कोयला अधिक मिला, जिसकी कुल मात्रा 84 टन रही।

ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी:

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद चारों ट्रक (क्रमांक CG 10 BT 2153, 3353, 2553, 3453) को जब्त कर लिया गया। आरोपियों में मूलचंद जायसवाल, रमेश कुमार कुशवाहा, प्रवेश कुमार जायसवाल और एक अन्य चालक शामिल हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वेब्रिज और सुरक्षा स्टाफ पर भी सवाल:

हालांकि अब तक खदान प्रबंधन ने वेब्रिज स्टाफ या चेक पोस्ट कर्मियों की मिलीभगत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में कोयला बिना किसी सहयोग के बाहर ले जाना संभव नहीं है।

लगातार हो रही चोरी की घटनाएं, सुरक्षा पर सवाल:

यह पहला मौका नहीं है जब कुसमुंडा खदान से कोयला तस्करी की खबर सामने आई हो। हर दिन सैकड़ों ट्रक कोयला लेकर बाहर निकलते हैं और ऐसे मामलों से खदान की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Youthwings